रायगढ़

निराश्रित बुजुर्ग का कुशलक्षेम जानने पहुंचे थाना प्रभारी
16-Jun-2021 6:54 PM
निराश्रित बुजुर्ग का कुशलक्षेम जानने  पहुंचे थाना प्रभारी

रायगढ़, 16 जून। निराश्रित बुजुर्ग का कुशलक्षेम जानने थाना प्रभारी पहुंचे।
सीनियर सिटीजन सेल के जिला नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक यातायात पुष्पेंद्र बघेल द्वारा द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को समर्पण अभियान दौरान जोड़े गए बुजुर्गों का कुशलक्षेम पूछने एवं उन्हें किसी प्रकार की आवश्यकता हो तो यथासंभव मदद करने निर्देशित किया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा वैक्सीनेशन को लेकर वृद्धजनों में भ्रांतियों को दूर कर उन्हें वैक्सीनेशन के प्रति प्रोत्साहित कर टीकाकरण से वंचित वृद्धजनों की मदद करने का निर्देश दिया गया है। 

मंगलवार को थाना, चौकी प्रभारीगण अपने स्टाफ के साथ थानाक्षेत्र के वृद्धजनों का कुशलक्षेम जानने पहुंचे।  कई वृद्धजन वैक्सीनेशन को लेकर भ्रम में थे, जिन्हें अफवाहों और सत्यता के बारे में बताया गया। 

साथ ही उनके वैक्सीनेशन का प्रबंध प्रभारियों द्वारा किया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट