रायगढ़

भाजपा नेत्री पर शासकीय भूमि हड़पने का आरोप
15-Jun-2021 5:34 PM
भाजपा नेत्री पर शासकीय भूमि हड़पने का आरोप

घरघोड़ा नपं उपाध्यक्ष ने शिकायत कर की जांच की मांग 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 जून।
रायगढ़ जिले की घरघोड़ा नगर पंचायत की अंकिता चौधरी पर सरकारी जमीन हड़पने का आरोप लगा है। घरघोड़ा नपं उपाध्यक्ष ने अफसरों को दस्तावेज भेजकर शिकायत करते हुए जांच की मांग की है। 
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष व नप घरघोड़ा के नगर पंचायत उपाध्यक्ष उस्मान बेग ने प्रशासनिक अधिकारियों को भेजे अपनी शिकायत व दस्तावेजों के आधार में कहा है कि भाजपा नेत्री अंकिता चौधरी द्वारा पटवारी हल्का 22 वार्ड नम्बर 1 कसैया की रिक्त पड़ी शासकीय भूमि खसरा नम्बर 465,1क,  रकबा 1.129  से 15 डिसमिल भूमि पर पिछले बीस वर्षों से हल्का पटवारी से मिलीभगत कर कब्जा बताकर पट्टे की मांग हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को आवेदन दिया गया है। उस्मान बेग ने आरोप लगाया कि भाजपा नेत्री ने फर्जी शपथ पत्र बनाकर पट्टे के लिए आवेदन दिया है। उस्मान बेग ने भाजपा नेत्री के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग अफसरों से की है। 
 


अन्य पोस्ट