रायगढ़

मोदी सरकार महंगाई रोकने में विफल-उत्तरी
06-Jun-2021 5:10 PM
मोदी सरकार महंगाई रोकने में विफल-उत्तरी

सारंगढ़, 6 जून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर कल छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक उत्तरी जांगड़े ने अपने पति जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े के साथ घर के सामने बैठ कर वर्चुअल धरना प्रदर्शन किया और कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार महंगाई रोकने में विफल है और आज महंगाई डायन हो चुकी है।

पेट्रोल, डीजल,रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं, जिससे आम आदमी त्रस्त है लेकिन केंद्र सरकार बैठे बैठे तमाशा देख रही है। मैं देश के प्रधानमंत्री से मांग करती हूं कि वे तत्काल पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दाम में कमी करें, ताकि महंगाई पर लगाम लगे। इस कड़ी में उलखर कोसीर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनीता विष्णु चन्द्रा ने भी कार्यकर्ताओं के साथ घर के सामने बैठ कर धरना दियाऔर मोदी सरकार को जमकर कोसा। इस मौके पर जिला सह महामंत्री विष्णु चन्द्रा, लालबहादुर चन्द्रा, तारनिश चन्द्रा सेवक पटेल, हरिकिशन जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि शिक्षा विभाग श्याम पटेल, मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट