रायगढ़

शिक्षा विभाग के पांच पदों पर अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी
04-Jun-2021 9:05 PM
 शिक्षा विभाग के पांच पदों पर अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 जून। 
छत्तीसगढ़ शासन के तृतीय श्रेणी के पदों पर 10 प्रतिशत बंधन सीमा को शिथिल करने के लिए गए निर्णय के परिपालन में शिक्षा विभाग रायगढ़ में जहां 31 मई को 65 दिवंगत कर्मचारी के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दी गई थी। वहीं कुछ कुछ आपत्ति वाले प्रकरण शेष थे, जिनका निराकरण किया जाना था। विदित हो कि वर्ष 2018 से लेकर अब तक विभाग को कुल 111 आवेदन मिले थे, जिनमें से 2 जून को आपत्ती वाले प्रकरणों के निराकरण हेतु आवेदकों को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायगढ़ बुलाया गया था।
इसी तारतम्य में बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी  आर.पी.आदित्य ने आपत्ति वाले प्रकरणों के निराकरण पश्चात सहायक ग्रेड-3 के 15 पदों तथा भृत्य के 5 पदों पर पुनरू अनुकंपा नियुक्ति पदांकन आदेश जारी किया। जहां सहायक ग्रेड-3 के ई-संवर्ग के 10 पदों पर व टी-संवर्ग के 5 पदों पर अनुकंपा नियुक्ति पदांकन आदेश जारी किया गया, वहीं आपत्ति निराकरण पश्चात चतुर्थ श्रेणी के भृत्य के टी-संवर्ग के 3 पदों पर तथा ई-संवर्ग के 2 पदों पर अनुकंपा नियुक्ति पदांकन आदेश जारी किया गया है। सहायक ग्रेड-3 के पदों पर जिन 15 लोगों को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है उनमें प्रेमलता रात्रे,  हर्ष मनिंद्र श्रीवास्तव, संतोषी राठिया, विमल कुमार,   चौतन प्रसाद पटेल,  अजय प्रकाश सिदार,  दिलेश्वरी जांगड़े, ओम प्रकाश पटेल, यशोदा मिरी, विवेकानंद कर शर्मा,  सिय्योन खाखा, भानु विजय राठिया, मुरलीधर साहू,  गुलशन पटेल, खुशबू यादव तथा जिन 5 लोगों को भृत्य पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदाय की गई उनमें मीना राठिया, फूल कुमारी राठिया, दुर्गा खूंटे, चन्द्रा कुमारी पटेल, सुनीता पाटले शामिल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी.आदित्य ने सभी को नयी पदस्थापना की शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट