रायगढ़
रायगढ़, 4 जून। खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तिउर में चोरों ने रात्रि में घर के अंदर बरामदे में खूंटी पर टंगे झोले के अंदर रखे 35,000 नगद व मोबाइल को पार कर लिया।
शिकायतकर्ता कार्तिक कुंवर पटैल ने पुलिस को बताया कि वह 2 जून की रात करीब 10 बजे खाना पीना खाकर परिवार सहित अपने घर में सो गए थे। घर का दरवाजा नहीं होने पर आंगन का दरवाजा बंद किया गया था, तभी सुबह 4 बजे जब पीडि़ता की नींद खुली और जब खूंटी में टंगे सफेद नीला रंग का बैग को देखी तो पैरों तले जमीन खिसक गई। झोले के अंदर रखे नगदी व फोन, आधार कार्ड, अपेक्स बैंक का पासबुक ऋण पुस्तिका गायब था। पीडि़त परिवार द्वारा आस पास पतासाजी किया गया तो घर से कुछ दूर पर रोड किनारे टीना का पेटी फेंकाया हुआ मिला, जिसमें खेत का ऋण पुस्तिका था जिसे वह उठा कर घर ले आई। खरसिया पुलिस मामला दर्ज होने के बाद चोरों की तलाश कर रही है।


