रायगढ़

फायनेंस कंपनी के ईडीओ से 3 बाइक सवारों ने की लूट
03-Jun-2021 5:11 PM
फायनेंस कंपनी के ईडीओ से 3 बाइक सवारों ने की लूट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 जून।
माईक्रो फाईनेंस कंपनी के ईडीओ से 1 जून की  शाम थाना पुसौर अंतर्गत ग्राम केनसरा एवं कवरिह के बीच 3 व्यक्तियों द्वारा 36,430 रूपये लूट लेने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिपोर्टकर्ता माईक्रो फाईनेंस कंपनी के ईडीओ परमेश्वर टंडन पासीद थाना कोसीर बताया कि वर्तमान में भजनडीपा मि_ुमुडा में किराये के मकान में रहता हूं। 14 अक्टूबर 2020 से माईक्रो फाईनेंस कंपनी में ईडीओ के पद पर कार्यरत हूं। एक जून को 01 बजे अपने मोटर सायकल से  खोखरा तेलीपाली केनसरा से समूह लोन का 36,430 रूपये कलेक्शन कर ग्राम केनसरा होकर कंवरिहा पक्की रोड से जा रहा था तभी 3 अज्ञात व्यक्ति रोड पर मिले, उसमें एक व्यक्ति मोटर सायकल सीबी साईन बिना नम्बर को खड़ी कर बैठा था, दो लोग रोड में खड़े थे जिन्हें देखकर बाइक धीरे कर उनके साईड से निकाल रहा था। तभी एकाएक एक लडक़ा बाइक के हेन्डल को पकड़ कर रोक लिया, जिसके बाद तीनों डरा धमकाकर पेंट के जेब में हाथ डालकर 36,430 रूपये को निकाल कर अपने मोटर सायकल में भाग गए। पीडित के लिखित आवेदन पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 394 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।  

 


अन्य पोस्ट