रायगढ़

अलग-अलग जगहों से अवैध शराब जब्त, 6 गिरफ्तार
03-Jun-2021 4:51 PM
अलग-अलग जगहों से अवैध शराब जब्त, 6 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 जून।
जिले के अलग-अलग थानाक्षेत्र में देर रात तक अवैध शराब पर में कार्रवाई चलती रही। जूटमिल क्षेत्र में तीन आरोपियों से 67 लीटर महुआ शराब, पूंजीपथरा में दो प्रकरणों में 40 लीटर तथा चक्रधरनगर में एक व्यक्ति से 10 लीटर महुआ शराब की कार्रवाई की गई है।

जूटमिल टीआई अमित शुक्ला के नेतृत्व में जूटमिल स्टाफ द्वारा मुखबीर सूचना पर सराईभद्दर नाला के पास सतोष खुंटे गांधीनगर वार्ड जूटमिल को पैदल शराब लाते हुए पकड़े, जिसके पास से 15 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है। दशरथ यादव कुंजेडबरी बलभद्रपारा चौकी जूटमिल के पास से 17 लीटर महुआ शराब तथा अनुज जाटवर बनसियां चौकी जूटमिल को ग्राम बनसियां स्कूल के पास में नाकाबंदी कर पकड़ा गया जिसके पास से 35 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है। कल जूटमिल पुलिस द्वारा अवैध महुआ शराब की कार्रवाई में कुल 108 लीटर महुआ शराब की जब्ती की गई थी।

थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक कृष्णकांत के नेतृत्व में ग्राम गेरवानी नदी किनारे जाने वाली मार्ग पर तुलेश्वर खुंटे कौडिया थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा हा.मु. गेरवानी थाना पूंजीपथरा को 15- 15 लीटर के जरकिन में पदैल शराब लेकर आते हुए पकड़े, जिससे 30 लीटर महुआ शराब की जब्ती की गई है। दूसरी कार्रवाई बडग़ांव में बालकृष्ण धनवार बडग़ांव थाना पूंजीपथरा के घर पर मुखबीर सूचना पर की गई है। आरोपी के पास से 10 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ है।

थाना चक्रधरनगर स्टाफ द्वारा मनुवापाली तिराहा एमएसपी प्लांट रोलिंगमिल जाने का रास्ता पर सुधाकर जेना मनुवापाली थाना चक्रधरनगर को 10 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है। आरोपियों पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है।
 


अन्य पोस्ट