रायगढ़

खुद ही आया करंट की जद में, बाइक समेत जिंदा जला युवक
02-Jun-2021 5:20 PM
खुद ही आया करंट की जद में, बाइक समेत जिंदा जला युवक

रायगढ़, 2 जून। रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत चाल्हा गांव के पास बीती रात पेड़ गिरने की वजह से बिजली का तार टूट कर जमीन पर गिर गया था। इस करंट प्रवाहित तार से लोगों को बचाने का प्रयास करने के बावजूद उक्त युवक करंट के ही चपेट में आ गया और बाईक समेत जिंदा जल गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

पुलिस के अनुसार मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे शंकर नागवंशी नामक युवक धवई डांड़ गांव से रायगढ़ जाने के लिए निकला था। उसी समय उसने रास्ते में देखा कि बिजली का तार टूटा पड़ा हुआ है। इसके बाद उसने फोन करके अपने परिजनों और अन्य परिचितों को यह जानकारी दी कि ‘इस रास्ते पर बिजली का तार टूटा पड़ा हुआ है इसलिए कोई भी व्यक्ति इस रास्ते से आना जाना न करें और मैं दूसरे रास्ते से रायगढ़ जा रहा हूं। उसके बाद युवक दूसरे पगडंडी रास्ते से रायगढ़ के लिए आगे बढ़ा लेकिन उस रास्ते पर भी खेत में बिजली का तार टूट कर गिरा हुआ था जिस पर युवक की नजर नहीं पड़ सकी और उसकी चपेट में आने से बाइक सहित युवक बुरी तरह जलने लगा और मौके पर ही उसकी  मौत हो गई।  बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि बाइक और युवक के शरीर का 90 फीसदी से अधिक का हिस्सा जल गया है।
 


अन्य पोस्ट