रायगढ़

पुलिस ने तोड़ी 14 शराब भट्टी , नष्ट की 60 बोरी महुआ पास, चार गिरफ्तार
31-May-2021 4:54 PM
पुलिस ने तोड़ी 14 शराब भट्टी , नष्ट की 60 बोरी महुआ पास, चार गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 मई।
पुसौर पुलिस ने रविवार को टपरदा में अवैध रूप से महुआ शराब की भ_ी बनाकर शराब बेचने वाले 4 आरोपियों को  गिरफ्तार किया है तथा पुलिस टीम द्वारा 14 भ_ी को तोड़ा गया और करीब 60 बोरी महुआ पास को पूरी तरह से नष्ट किया गया है। आरोपियों द्वारा तैयार 210 लीटर महुआ शराब व महुआ बनाने के पात्र की जब्ती पुसौर पुलिस द्वारा की गई है ।

पुलिस के अनुसार पुसौर थाना इंचार्ज सहायक उपनिरीक्षक इगेश्वर यादव को सूचना मिली थी कि ग्राम टपरदा सुतिया बालपुर खार खेत में कुछ व्यक्ति अवैध रूप से महुआ शराब बना रहे हैं। सूचना को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा एवं डीएसपी गरिमा द्विवेदी को अवगत कराते हुए उनके निर्देशन पर थाने से पर्याप्त बल व गवाहों को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान की पुसौर पुलिस द्वारा घेराबंदी किया गया। 

मौके पर शराब बना रहे मोहनलाल खूंटे (25), सनत कुमार निषाद (26), मंगता खूंटे (65)तीनों निवासी ग्राम टपरदा  थाना पुसौर, मोहन लाल उरांव (47)कलमा थाना चंद्रपुर जिला जांजगीर चाम्पा को पकड़े। पुलिस टीम द्वारा आसपास करीब 14 महुआ शराब की भट्टी को तोड़ा गया और वहां रखे करीब 60 बोरी महुआ पास को नष्टीकरण  किया गया। मौके पर आरोपियों द्वारा तैयार किए गए 210 लीटर महुआ शराब कीमती 21,000 एवं 06 नग एलमुनियम गंज, तवा, रस्सी, छरक, पाइप को जप्त कर थाने लाया गया है। आरोपियों पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट