रायगढ़

ट्रक में लोड 8 लाख का कबाड़ जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार
31-May-2021 4:52 PM
ट्रक में लोड 8 लाख का कबाड़ जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 मई। 
घरघोड़ा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक में लोड करीब 8 लाख का कबाड़ जब्त किया है। पुलिस ने वाहन में लोड कबाड़ के साथ ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा पुलिस द्वारा घरघोड़ा-लैलूंगा रोड औराईमुडा चौंक पर वाहनों की जांच  किया जा रहा था, इस दौरान ट्रक वाहन क्रमांक एनएल -01-एल  1264 को रोक कर चेक किया गया, जिसमें लोहा, टीना वगैरह कबाड़ समान लोड था। वाहन चालक टिंकु मिश्रा (31)जमशेदपुर (झारखंड) को कबाड़ के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया और न ही लोड़ कबाड़ के संबंध में कोई कागजात नहीं पेश किया, जिससे घरघोड़ा पुलिस द्वारा चोरी की संपत्ति होने के संभावना पर वाहन चालक से ट्रक वाहन की जब्त कर वाहन का वजन कराया गया। वाहन में कबाड़ समान करीब 7,73,289 रुपये को जब्त कर आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 
 


अन्य पोस्ट