रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 मई। जिले में सडक़ दुर्घटनाओं का सिलसिला लॉकडाउन के बीच कुछ कम जरूर हुआ था परंतु अब आंशिक छूट मिलने के बाद एक बार फिर दुर्घटनाओं का ग्राफ बढऩा शुरू हो गया है। मंगलवार को जहां पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के नलवा प्लांट के पास हाइवा की ठोकर एक युवक की मौके पर मौत हो गई थी और एक युवक घायल हो गया था। बुधवार को फिर खरसिया थाना क्षेत्र में सडक़ दुर्घटना में एक युवक की मौत गई। मिली जानकारी अनुसार नेशनल हाईवे 49 में बोतल्दा के पास बुधवार की सुबह 10 बजे स्कूटी सवार भाजपा नेता का भाई को ट्रेलर ने चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने घटनाकारित ट्रेलर वाहन को थाना ले आई है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन को वहीं छोडक़र मौके से फरार हो गया है। ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है और मामले में अपराध दर्ज जांच की जा रही है। मिली जानकारी मिल रही है कि मृतक शंकर लाल गबेल बोतल्दा निवासी भाजपा नेता भरत गबेल के भाई थे।


