रायगढ़
आनलाईन आर्डर पर हुई ठगी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 मई। वेज थाली का ऑनलाईन आर्डर करना शहर के एक व्यक्ति को तब महंगा पड़ गया, जब आर्डर देने के बाद उसके खाते से 49 हजार 500 रूपए की ठगी हो गई।
शिकायतकर्ता वैभव डिकोडिया निवासी विकास नगर कोतरारोड़ थाना कोतवाली द्वारा शिकायत की गई कि ऑनलाइन सीपीग्राम्स पोर्टल में उसके साथ तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोबाईल पर खाने का आर्डर लेकर 49,500 रूपये की धोखाधड़ी की गई है, शिकायत पत्र की जांच पर थाना कोतवाली में 24 मई को अज्ञात मोबाईल धारकों के विरुद्ध धारा 420 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
शिकायतकर्ता के आवेदन अनुसार इसके परिवारजन शोक कार्यक्रम में शामिल होने उत्तर प्रदेश गए हुए थे। जहां उन्हें भोजन उपलब्ध कराने के लिए वैभव डिकोडिया द्वारा रायगढ़ अपने घर पर नेट से उस जगह के रेस्टोरेंट को सर्च किया और सागरत्न नाम के लिंक पर जाकर उसमें दिये गये 3 मोबाईल नम्बरों पर बात की। मोबाईल धारक उसे एक वेज थाली का 200 शुल्क बताया था। वैभव द्वारा अपने एप्स से खाने का ऑर्डर किया। जिसके बाद उसके खाते से 200 कटे, उसके 2 मिनट के बाद ही उसके खाते से 49,500 रुपए और डेबिट होने का मैसेज आया, उसने तुरंत उसी नम्बर पर कॉल किया जो अन्य दो नम्बरों से उसे बात कराये पर उसके रूपये वापस नहीं किये। तब वैभव डिकोडिया द्वारा इसकी शिकायत ऑनलाइन सीपीग्राम्स पोर्टल पर किया गया।
सीपीग्राम्स पोर्टल पर प्राप्त शिकायत पुलिस कार्यालय रायगढ़ के शिकायत सेल को प्राप्त हुई जो थाना कोतवाली को जांच के लिए भेजा गया। थाना कोतवाली में तीन मोबाईल नम्बर के धारकों के विरुद्ध धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


