रायगढ़

वैक्सीनेशन सेंटर में अभद्रता, युवक गिरफ्तार
19-May-2021 5:43 PM
वैक्सीनेशन सेंटर में अभद्रता, युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 मई।
वैक्सीनेशन सेंटर में अभद्रता करने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 
मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे पुसौर थाने के सहायक उपनिरीक्षक इगेश्वर यादव, हमराह स्टाफ के साथ कंटेनमेंट जोन, वैक्सीनेशन सेंटर में पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था चेक किया जा रहा था। इसी दौरान उन्हें महलोई वैक्सीनेशन सेंटर में एक युवक द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किए जाने की सूचना मिली। एएसआई इगेश्वर यादव वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे जहां ग्राम महलोई निवासी अर्चिसमान मिश्रा (31) वर्ष पहले वैक्सीन डोज लगाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर खड़े लोगों को धक्का-मुक्की करते हुए वैक्सीनेशन सेंटर के अंदर घुस कर मेडिकल सपोर्ट स्टाफ के साथ अभद्रता करने लगा। प्रभारी थाना पुसौर आरोपी युवक अर्चिसमान मिश्रा को पुलिस हिरासत में लेकर थाने लाए, आरोपी के विरुद्ध धारा 269, 270 की कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
 


अन्य पोस्ट