रायगढ़

आईपीएल क्रिकेट सट्टा, लाखों की सट्टा-पट्टी के साथ 2 बंदी
26-Apr-2021 7:00 PM
आईपीएल क्रिकेट सट्टा, लाखों की सट्टा-पट्टी के साथ 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 26 अप्रैल।
आईपीएल क्रिकेट सट्टा पर खरसिया पुलिस ने दो जगह दबिश दी। लाखों की सट्टा-पट्टी के साथ नगदी 40,000, 4 मोबाईल के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार 25 अप्रैल को खरसिया थानाक्षेत्र में थाना खरसिया व चौकी खरसिया स्टाफ द्वारा देर शाम आईपीएल के राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स क्रिकेट मैच के दौरान पुरानी बस्ती खरसिया के अभिषेक जायसवाल एवं रायगढ़ रोड खरसिया में रहने वाले सुभेष उर्फ मोनू अग्रवाल मोबाईल पर सट्टा लेने की सूचना पर खरसिया पुलिस द्वारा टीम बनाकर एक साथ दोनों जगहों पर रेड किया गया।  

आरोपी मोनू अग्रवाल अपने मोबाईल पर आईपीएल लाइव क्रिकेट मैच में क्रिकेट सट्टा खिलाने के लिए मोबाइल ऐप यूज कर व्हाट्सएप में सट्टा लगाने वालों के रूपये के साथ डिटेल लिखा हुआ था, व्हाट्सअप के इनबॉक्स में एक लाख से अधिक रूपयों का हिसाब मिला है । आरोपी के पास से दो मोबाईल  तथा नकदी रकम 30,000 की जब्ती की गई है।  

अभिषेक जायसवाल अपने मोबाइल में मैच देखते हुए क्रिकेट लाइन गुरु एप्लीकेशन से कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच पर अपने दूसरे कीपैड वाले मोबाइल पर लोगों से सट्टा नोट किया हुआ था, जिसमें कई लोगों के करीब 60,000 रु. का वॉइस रिकॉर्ड है । आरोपी के पास से मोबाइल, नगदी रकम ?10,000 रूपये जप्त किया गया है । 

दोनों कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों से 4 मोबाइल, नगदी रकम 40,000 एवं मोबाईल पर मौजूद लाखों के सट्टा-पट्टी डिटेल जब्त किया गया है । आरोपी अभिषेक जायसवाल उर्फ लालू स्वयं खाईवाल है तथा आरोपी मोनू अग्रवाल के लिंक किनसे जुड़े हैं इस संबंध में खरसिया पुलिस जानकारी जुटा रही है।
 


अन्य पोस्ट