रायगढ़
2 गांवों में दबिश, महुआ शराब जब्त
22-Apr-2021 6:40 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 अपै्रल। मुखबिर की सूचना पर तमनार पुलिस ने क्षेत्र के दो गांवों में दबिश देकर 7 लीटर महुआ शराब जब्त किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह थाना तमनार से सहायक उप निरीक्षक दुर्गाचरण साहू, आरक्षक अरविंद पटनायक द्वारा ग्राम रामपुर पडिगांव में दुलामणी चौहान (65) रामपुर पडिगांव को साहू होटल के सामने हाथ भठ्ठी का महुआ शराब बिक्री करने की मुखबीर सूचना पर पकड़े।
तमनार पुलिस द्वारा आरोपी से 10 लीटर क्षमता वाली जरीकन में रखा हुआ 7 लीटर महुआ शराब व शराब बिक्री की रकम 2 सौ रूपये की जब्ती की गई है। आरोपी के विरूद्ध थाना तमनार में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


