रायगढ़
रेलवे लाइन पर विद्युतीकरण के लिए बिछाए जा रहे वायर चोरी करने वाले 4 पकड़ाए
10-Apr-2021 5:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 अप्रैल। घरघोड़ा थाना क्षेत्र में चल रहे रेलवे लाइन के कार्य पर विद्युत प्रवाहित करने के लिए रेलवे लाइन पर लगाए जाने वाले वायर को चोरी कर लिए जाने का मामला सामने आया था। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी अनुसार घरघोड़ा से धरमजयगढ़ तक रेलवे विद्युतीकरण का काम रेलवे लाइन में चल रहा है। इसी बीच 28 मार्च की रात एक से दो के बीच फागूराम से कुडुमकेला के बीच रेलवे लाइन के 44 केएम कॉपर केटनारी वायर 463.50 मीटर ,कॉपर कांटेक्ट वायर 463.50 मीटर, कापर डोपर वायर 100 मीटर को खंभे से काटकर चोर द्वारा चोरी कर ले गए थे। चोरी की अनुमानित कीमत 250000 आंका गया है। चोरों ने 10 नग इंसुलेटर और 5 नग कैंटिलिवर को भी क्षतिग्रस्त कर दिए थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


