रायगढ़
क्रिकेट में कटेकोनी विजेता
20-Mar-2021 4:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़, 20 मार्च। कटेकोनी ने पहंदा को हराकर क्रिकेट स्पर्धा का फायनल मुकाबला जीत लिया।जिला पंचायत क्षेत्र 9 के ग्राम पहंदा में क्रिकेट फायनल मुकाबले में कटेकोनी और पहंदा के मध्य खेला गया, जहां कटेकोनी ने निर्धारित 8 ओवर में 63 रन बनाकर 64 का लक्ष्य पहंदा को दिया। पहंदा रन का पीछा करने उतरी और 8 रनों से मैच हार गई। इस प्रकार कटेकोनी ने मैच अपने नाम किया। क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सभापति जिला पंचायत अनिका बिनोद भारद्वाज, जनपद पंचायत सभापति उसत राम बरिहा,बिनोद भारद्वाज ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति अध्यक्ष, सरपंच लखन साहू, रामकुमार साहू,किशोर साहू, मोहन साहू, सूर्यकांत साहू, संकीर्तन पटेल एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति भी काफी अच्छी रही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


