रायगढ़
दो बाईक भिडीं, एक की मौत, दो गंभीर
17-Mar-2021 6:41 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 17 मार्च। दो मोटर सायकल के आमने-सामने भिड़ंत की घटना में मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई तो अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को तमनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा गया डाक्टरों ने रायगढ़ भेज दिया।
पुलिस के अनुसार मिथीलेश विश्वकर्मा गढवा झारखंड वर्तमान में कसडोल थाना तमनार में रहकर जेसीबी चलाने का काम करता था। अपने हेल्फर राम भजन उरांव के साथ कल रात 7 बजे पावर ग्रीड चुहकीमार घरघोड़ा से जेसीबी चलाकर मोटरसाइकिल से वापस कसडोल आ रहे थे तभी बासनपाली गांव के पुलिया के समीप बरकसपाली निवासी रामेश्वर यादव व नागेश्वर यादव जो किअपनी मोटरसाइकिल से तमनार से वापस बरकसपाली जा रहे थे। दोनों के मोटरसाइकिल में भिडंत हो गई। जिससे मौके पर ही मिथिलेश की मौत हो गई तो वहीं राम भजन व रामेश्वर को गंभीर चोट आई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


