रायगढ़
मितानिनों को प्रशिक्षण
16-Mar-2021 7:40 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ, 16 मार्च। नगर के स्थानीय यादव भवन में मिनानीनो का 25 वा चरण प्रशिक्षण 7 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया जिसमें निमोनिया बीमार नवजात किशोरी स्वास्थ्य मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जिला समन्वयक प्रदीप कुमार डनसेना के दिशा निर्देश अनुसार बी सी उर्मिला साहू एवं एम टी के द्वारा बैच का मांग 3 में 116 मितानिनों को प्रशिक्षित किया गया जिसमें ट्रेनिंग के दौरान एम टी चित्ता राम साहू गीतेश पटेल दामोदर साहू बसंती साहू बद्रीक साहू देवकुमारी साहू अत्रि चौहान सेवती कर्ष सुनीता श्याम बाई के कार्यो से संतुष्ट होकर बी सी उर्मिला साहू द्वारा एम टी को सम्मानित किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


