रायगढ़
आधा दर्जन जुआरी पकड़ाए, नगदी व वाहन जब्त
02-Mar-2021 5:35 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 मार्च। चक्रधर नगर पुलिस ने सोमवार की दोपहर नवापाली में चल रहे जुए के फड़ पर दबिश देते हुए आधा दर्जन जुआरियों को पकड़ा और 9 हजार 500 नगद रकम जब्त की गई। पुलिस ने मौके से 7 बाईक भी जब्त किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर पुलिस ने सोमवार की शाम करीब 4 बजे मुखबिर की सूचना पर ग्राम नवापाली में बंजारी मंदिर के पास नदी किनारे जुआरियों को पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसमें विनोद कुमार सिदार, बोईरदादर नवापाली, चौन सिंह चौहान कटानी थाना पुसौर,जगमोहन सिदार बोईरडीह नवापाली, जसपाल सिंह नवापाली, तिलक राम सिदार नवापाली, सुरेश यादव छोटे अतरमुड़ा रायगढ़ रवि मोटवानी रायगढ़ जिनके पास एवं फड़ से जुमला रकम 9,500 रूपये एवं ताश पत्ती तथा 7 नग वाहन मोटर सायकल जब्त किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


