रायगढ़
मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना
28-Feb-2021 5:13 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 28 फरवरी। करोना गाइडलाइंस के मुताबिक अभी भी सभी नीजी एवं शासकीय कार्यालयों सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य है। परंतु कुछ समय से लोग मास्क के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। जिसके चलते एक बार फिर मास्क के प्रति जागरूक करने बिना मास्क फेस कवर किए घूम रहे लोगों के खिलाफ अभियान चला कर खरसिया पुलिस अनुविभाग में 280 लोगों से 28000 रुपए जुर्माना किया जाकर कार्यवाही की गई
अनुविभाग में दिनांक 26.02.2021 को बिना मास्क के तहत की गई कार्यवाही में थाना खरसिया से 28 में 2800, चौकी खरसिया से 15 में 1500,चौकी जोबी से 21 में 2100, थाना छाल से 154 में 15400,थाना भूपदेवपुर से 62 में 6200, कुल 280 में 28000 रुपए जुर्माना लगाया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे