रायगढ़

अभाअसं के नेतराम बने प्रांताध्यक्ष
05-Feb-2021 6:50 PM
अभाअसं के नेतराम बने प्रांताध्यक्ष

सारंगढ़, 5 फरवरी । अग्रसेन सेवा संघ अध्यक्ष महेंद्र कुमार केजरीवाल ने  बताया कि - अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन छत्तीसगढ़ इकाई की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें सर्वसम्मति से प्रांतीय अध्यक्ष पद पर नेतराम अग्रवाल (भिलाई) को मनोनीत किया गया। विदित हो कि नेतराम अग्रवाल जी प्रखर वक्ता  और समाज सेवा के लिए  विख्यात हैं । चेयरमैन हेतु अशोक अग्रवाल (सियाराम) रायपुर को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। अग्रसेन चेरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष पद पर सुनील रामदास ( रायगढ़ ) को सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया । बसना निवासी सुनील अग्रवाल को कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया । 
 


अन्य पोस्ट