रायगढ़

किराना दुकान में चोरी, 3 नाबालिग सहित 4 पकड़ाए, 41 हजार नगदी जब्त
17-Jan-2021 5:45 PM
 किराना दुकान में चोरी, 3 नाबालिग सहित 4 पकड़ाए,  41 हजार नगदी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 जनवरी।
किराना दुकान में चोरी करने वाले 3 नाबालिग समेत 4 आरोपियों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से एक मोबाइल नगदी रकम 41000 रुपये की जब्त किया गया।
घरघोड़ा जयस्तंभ चौक में बीते रात को चोरी की घटना सामने आई जिससे लोगों में दशहत का माहौल बना गया था।  थाना प्रभारी अमित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जय स्तम्भ चौक में ऋतु जनरल स्टोर में छत के रास्ते चोरों ने चोरी किया था। दुकान संचालक को चोरी की जानकारी मिली तब पुलिस को सूचना दी , जिस पर पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड के साथ जांच कर चोरों के सुराग तलाशने की कोशिश की गई थी। परन्तु उसमें सफलता हाँथ नही लगने से पुलिस ने चोरों को पकडने में मुखबिर के माध्यम से जाल बिछाया। आज सुबह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें से एक आरोपी अजय चौहान सहित तीन नाबालिग आरोपी है, आरोपी घरघोड़ा निवासी हैं। आरोपियों से एक मोबाइल नगदी रकम 41000 रुपये की जब्त किया गया। 
 


अन्य पोस्ट