रायगढ़
ईंट भट्ठे पर छापा
16-Jan-2021 6:01 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 16 जनवरी। जिला खनिज विभाग के द्वारा बोंदा टिकरा रोड पर अवैध रूप से चल रहे लाल ईंट के भट्ठे पर कार्रवाई कर जब्त किया गया। साथ ही अवैध रूप से बजरी उत्खनन कर रहे दो ट्रैक्टर को जेसीबी सहित पकड़ा। खनिज विभाग के अनुसार बोंदा टिकरा गढ़ उमरिया रोड पर लाल ईंट भट्ठे में शुक्रवार को खनिज विभाग ने भट्ठे पर छापा मार कारवाई की।भट्ठे चला रहे अमित कुमार से चार ईंट भट्ठे जब्त किए। खनिज निरीक्षक उमेश भार्गव ने जेसीबी मशीन और दो ट्रैक्टर जब्त किया। वहीं जेसीबी चालक को साथ लेकर चलने बोले पर वो चकमा देकर भाग गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे