रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 जनवरी। ग्राम खोखरा, तहसील पुसौर निवासी एवं स्वर्गीय शिक्षक नीलधर पटेल तथा माधुरी पटेल के सुपुत्र डॉ. जितेन्द्र पटेल को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता स्थित यूनिवर्सिटास नासियोनल में आयोजित तीसरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन प्राकृतिक उत्पाद एवं दीर्घकालिक रोग में सर्वश्रेष्ठ मौखिक प्रस्तुति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
डॉ. जीतेन्द्र पटेल वर्तमान में दत्ता मेघे कॉलेज ऑफ फार्मेसी, दत्ता मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च , वर्धा-नागपुर में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत है।
डॉ. पटेल ने सम्मेलन में सिरीय पत्ती अर्क युक्त लिपोसोमल फार्मूलेशन का विकास एवं यकृत-संरक्षण अध्ययन विषय पर अपनी शोध आधारित प्रभावशाली मौखिक प्रस्तुति दी। उनके शोध कार्य को अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की निर्णायक समिति द्वारा अत्यंत उत्कृष्ट एवं नवाचारी मानते हुए सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शोध प्रस्तुति हेतु डॉ. पटेल को भारत सरकार की प्रतिष्ठित वैज्ञानिक संस्था काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च से यात्रा अनुदान प्राप्त हुआ, जिसके माध्यम से उन्हें वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला।


