रायगढ़

महुआ शराब संग आरोपी गिरफ्तार
27-Dec-2025 9:36 PM
 महुआ शराब संग आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 दिसंबर।
लैलूंगा पुलिस ने 10 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस के  अनुसार 25 दिसंबर को लैलूंगा पुलिस टीम द्वारा ग्राम भैंसगुड़ी, घटगांव, सरडेगा एवं रूपडेगा क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर मुखबिरों से जानकारी एकत्र की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रूपडेगा बनखेतापारा निवासी संजय कुजुर अपने घर के पास अवैध रूप से हाथ भ_ी की बनी महुआ शराब बिक्री हेतु रखे हुए है। सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर दबिश दी गई, जहां एक व्यक्ति मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम संजय कुजुर पिता बान्दा कुजुर उम्र 46 वर्ष निवासी रूपडेगा बनखेतापारा थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ (छत्तीसगढ़) बताया।
मौके पर आरोपी के कब्जे से दो प्लास्टिक जरीकेन, प्रत्येक की क्षमता 5-5 लीटर, में कुल 10 लीटर हाथ भ_ी की बनी महुआ शराब कीमती लगभग 1000 रुपये बरामद की गई। आरोपी द्वारा अवैध रूप से शराब रखने एवं बिक्री करने का कृत्य पाए जाने पर उसके विरुद्ध धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिसंगत कार्रवाई की गई।  


अन्य पोस्ट