रायगढ़

पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार
27-Dec-2025 8:00 PM
पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 27 दिसंबर। कोतरारोड थाना क्षेत्र में पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्या के प्रयास के अपराध में न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने पतासाजी कर दबोचने में सफलता हासिल की है।

पुलिस के अनुसार 27 मई को प्रार्थिया त्रिवेणी अगरिया चिराईपानी थाना कोतरारोड़ जिला रायगढ़ द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। प्रार्थिया ने बताया कि 25 मई की सुबह वह अपने घर पर थी। एक दिन पूर्व पति सावित्रो अगरिया द्वारा उसे घर खर्च के लिए एक हजार रुपये दिए गए थे। जब उसने खर्च हो जाने की बात कही तो पति गुस्से में आ गया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। इसी दौरान आरोपी ने रेजर ब्लेड से महिला के गले पर वार कर दिया, जिससे गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

घायल महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां उपचार उपरांत 26 मई को उसे डिस्चार्ज किया गया। इसके बाद 27 मई को पीडि़ता द्वारा थाना कोतरारोड़ में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट के आधार पर थाना कोतरारोड़ में धारा 296, 351(2), 115(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान मेडिकल रिपोर्ट एवं चोट की प्रकृति को देखते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा 109 भारतीय न्याय संहिता भी जोड़ी गई।

प्रकरण का आरोपी सावित्रो अगरिया फरार था। विवेचना के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने बच्चों से मिलने आने वाला है। इस सूचना पर कोतरारोड़ पुलिस ने  25 दिसंबर को आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी। इसी दौरान बस से भागने का प्रयास कर रहे आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी सावित्रो अगरिया उर्फ टूनू उर्फ संतनू ओडिशा, हाल मुकाम चिराईपानी पुराना बस्ती थाना कोतरारोड़ के विरुद्ध हत्या के प्रयास का अपराध पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 


अन्य पोस्ट