रायगढ़
नवनिर्माण संकल्प समिति चलाएगी हस्ताक्षर अभियान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 दिसंबर। औद्योगिक प्रदूषण, बिगड़ती हवादृपानी की गुणवत्ता और लगातार गहराती स्वच्छता की समस्या के खिलाफ रायगढ़ में एक सशक्त जनआंदोलन की शुरुआत हो गई है। रायगढ़ के प्रसिद्ध शिक्षाविद समाजसेवी रामचंद्र शर्मा के नेतृत्व में नवनिर्माण संकल्प समिति ने जिले भर में हस्ताक्षर अभियान चलाने का ऐलान करते हुए स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर आमजन को एकजुट करने का बीड़ा उठाया है।
अभियान की औपचारिक शुरुआत शहर के प्रमुख चैक से की गई, जहां ‘स्वच्छ पर्यावरण हमारा अधिकार’ और ‘हमारा गांव हमारा शहरदृहमारा पर्यावरणदृहमारी जिम्मेदारी’ जैसे नारों के साथ समिति के सदस्यों ने पोस्टर जारी किए। इसी क्रम में शहर के गौरी शंकर मार्ग इतवारी बाजार के समीप नवनिर्माण संकल्प समिति का कार्यालय भी खोला गया, जो पर्यावरण से जुड़े सुझाव, शिकायत और जनसहभागिता का केंद्र बनेगा।
नवनिर्माण संकल्प समिति द्वारा चलाया जा रहा यह हस्ताक्षर अभियान गांवदृगांव और शहरदृशहर तक पहुंचेगा। अभियान के माध्यम से प्रदूषण नियंत्रण, स्वच्छता व्यवस्था सुदृढ़ करने, औद्योगिक इकाइयों की निगरानी, स्वच्छ जलदृवायु की गारंटी और हरित क्षेत्र बढ़ाने जैसी मांगों को जनसमर्थन के साथ प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा। जिसके लिए 1 लाख हस्ताक्षर सहित आवेदन पत्र देश के महामहिम राष्ट्रपति को सौंपेंगे।
इस अवसर पर समिति के संयोजक रामचंद्र शर्मा ने कहा -स्वच्छ वातावरण कोई उपहार नहीं, यह हमारा मौलिक अधिकार है। यदि आज हम नहीं जागे, तो आने वाली पीढिय़ों को इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा। यह लड़ाई किसी संगठन की नहीं, पूरे रायगढ़ की है। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, हरियाली और प्रदूषण नियंत्रण को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण न केवल स्वास्थ्य की रक्षा करता है, बल्कि आने वाली पीढिय़ों के सुरक्षित भविष्य की गारंटी भी है। मैं नागरिकों से अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने और पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी की अपील करता हूं।
अभियान में छात्र, महिलाएं, सामाजिक कार्यकर्ता और पर्यावरण प्रेमियों की उल्लेखनीय भागीदारी देखने को मिली। समिति ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें, प्लास्टिक का कम उपयोग करें और प्रदूषण के खिलाफ आवाज बुलंद करें।


