रायगढ़

महुआ शराब संग आरोपी गिरफ्तार
26-Dec-2025 9:11 PM
महुआ शराब संग आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़, 26 दिसंबर। जूटमिल पुलिस ने राजीव गांधी नगर क्षेत्र में शराब रेड की कार्रवाई की।

थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजीव गांधी नगर निवासी मारकंडेय यादव अपने घर के पास गली में भारी मात्रा में महुआ शराब रखकर बिक्री के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी के निर्देशानुसार पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर दबिश दी और घेराबंदी कर संदेही को पकड़ा।

पूछताछ के दौरान संदेही ने अवैध बिक्री के लिए शराब रखना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से दो डिब्बा एवं एक जरकिन में रखी करीब 15 लीटर महुआ शराब, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3000 है, जब्त की गई। आरोपी मारकंडेय यादव के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट