रायगढ़

25 क्विंटल अवैध धान व पिकअप जब्त
26-Dec-2025 9:07 PM
25 क्विंटल अवैध धान व पिकअप जब्त

रायगढ़, 26 दिसंबर। लैलूंगा पुलिस द्वारा अवैध धान परिवहन के विरुद्ध एक और कार्रवाई की गई। बीती रात 25 दिसंबर को गश्त के दौरान थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक गिरधारी साव को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर ग्राम कुपाकानी से पाकरगांव के मध्य मेन रोड पर कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने मौके पर एक योद्धा पिकअप वाहन को रोककर जांच की।

जांच के दौरान वाहन में करीब 25 क्विंटल धान लोड पाया गया, जिसका परिवहन किया जा रहा था। वाहन में सवार व्यक्तियों की पहचान तरूण सिदार सुस्डेगा मुड़ापारा,  जिला जशपुर एवं हेमन्त सिदार केरजू,  जिला सरगुजा के रूप में हुई। पुलिस द्वारा धान के वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस जारी किया गया, किंतु अनावेदकों द्वारा धान के संबंध में किसी भी प्रकार का वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया जा सका।

इस पर पुलिस ने पिकअप सहित लगभग 25 क्विंटल धान, जिसकी अनुमानित कीमत 77,500 है, को  जब्त कर अपने कब्जे में लिया। मंडी सचिव को सूचना दी गई।


अन्य पोस्ट