रायगढ़

किराना दुकान में लगी आग
25-Dec-2025 8:55 PM
किराना दुकान में लगी आग

लाखों का सामान खाक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 दिसंबर।
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी हटरी में बीती रात आग ने जमकर तांडव मचाया। एक व्यापारिक प्रतिष्ठान में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार, आग सबसे पहले मनीष ड्राई फ्रूट्स नामक दुकान में लगी, जो तेजी से फैलते हुए पास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। चूंकि यह इलाका काफी घनी आबादी वाला और संकरा है, इसलिए बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी। घटना के बाद आसमान में आग की ऊंची लपटें और धुएं का गुबार साफ देखा गया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं। घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, इस आगजनी में दुकान के अंदर रखा लाखों का माल जलकर पूरी तरह राख हो गया है। आग लगने का मुख्य कारण फिलहाल अज्ञात है, जिसकी जांच कोतवाली पुलिस कर रही है।  


अन्य पोस्ट