रायगढ़
वन विभाग ने जंगल की ओर खदेड़ा
रायगढ़, 24 दिसंबर। बंगुरसिया धान खरीदी केंद्र में बीती रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक जंगली हाथी केंद्र परिसर में घुस आया। हाथी कई घंटों तक केंद्र में घूमता रहा और धान की बोरियों को नुकसान पहुंचाया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद हाथी को सुरक्षित तरीके से जंगल की ओर खदेड़ा।
बताया जा रहा है कि बीते चार दिनों के भीतर हाथी ने केंद्र में रखी 20 से अधिक धान की बोरियों को खा लिया और कई बोरियां फैलाकर नुकसान पहुंचाया है। स्थानीय लोगों और कर्मचारियों में हाथी की लगातार आवाजाही को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग के अनुसार, हर साल नवंबर माह में हाथियों का दल इस क्षेत्र में पहुंचता है, जिसका मुख्य कारण धान की उपलब्धता है। फिलहाल वन विभाग की टीम हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए है और क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है, ताकि किसी तरह की जनहानि न हो।


