रायगढ़
रायगढ़, 23 दिसंबर। जिला कलेक्टोरेट में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के शहरी एवं ग्रामीण अंचलों से आए नागरिकों ने अपनी विभिन्न समस्याएं, मांगें एवं शिकायतें कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के समक्ष प्रस्तुत कीं।
कलेक्टर ने सभी आवेदनों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को नियमानुसार, पारदर्शी एवं समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से प्रत्येक सोमवार को जिला कलेक्टोरेट में जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य जनता को राहत पहुंचाना और शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास को सुदृढ़ करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक प्रकरण को पूरी गंभीरता से लें, किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जनदर्शन के दौरान ग्राम बनसिया निवासी जोगीदास महंत ने बिजली बिल माफ किए जाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि सामान्यत: उनका मासिक बिजली बिल 50 से 100 रुपए के बीच आता है, किंतु इस माह 4 हजार रुपए से अधिक का बिल आ जाने के कारण वे भुगतान करने में असमर्थ हैं। इस पर कलेक्टर ने ईई, सीएसईबी को मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार तहसील तमनार के ग्राम-राबो निवासी जैमल डनसेना धान बिक्री हेतु टोकन जारी करवाने के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि एग्रीस्टेक पोर्टल में यूएफआर लंबित होने के कारण सोसायटी द्वारा नया टोकन जारी नहीं किया जा रहा है, जिससे वे अब तक धान बिक्री नहीं कर पाए हैं। कलेक्टर ने संबंधित एसडीएम को त्वरित कार्यवाही कर किसान को राहत दिलाने के निर्देश दिए।
ग्राम उसरौठ निवासी महेत्तर सिंह सारथी ने अपने पिता स्वर्गीय बल्दु राम सारथी के निधन के पश्चात वारिसान पंजीयन में अपना नाम दर्ज कराने संबंधी आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि आवेदन देने के बावजूद अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। वहीं तहसील तमनार के ग्राम बासनपाली निवासी योगेश कुमार श्रीवास ने वन अधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत वन अधिकार पट्टा प्रदान किए जाने का आग्रह किया।
रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 9 एवं 10 के मोहल्लेवासियों ने फेब्रिकेशन गली के सामने नाली निर्माण कराए जाने हेतु आवेदन सौंपा। इसके अतिरिक्त तहसील धरमजयगढ़ के बायसी कॉलोनी निवासी मुकेश मौर्य ने धरमजयगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र में पाइपलाइन विस्तार कार्य के दौरान वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक मापदंडों के विपरीत हुए कार्य एवं फर्जी बिल भुगतान की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की। जनदर्शन में इसके अलावा राशन कार्ड, दिव्यांग पेंशन, चिकित्सा सहायता सहित अन्य विषयों से संबंधित आवेदन भी प्राप्त हुए। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने सभी आवेदनों का अवलोकन करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित, न्यायसंगत एवं प्रभावी निराकरण के स्पष्ट निर्देश दिए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


