रायगढ़
रायगढ़, 17 दिसंबर। स्कूटी की डिक्की से 2 लाख रुपए नगदी रकम लेकर एक शख्स अपने साथी के साथ फरार हो गया। पीडि़ता की रिपोर्ट के बाद पुलिस अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार नोनीबाई दीवान पति स्व. जानकीदास दीवान उम्र 65 वर्ष निवासी अंजोरीपाली ने खरसिया थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि रुपए की जरूरत पडऩे पर वह अपने बेटे कौशल प्रसाद दीवान के साथ कल सुबह 10.30 बजे स्टेट बैंक खरसिया से 2 लाख रुपए निकाल कर स्कूटी क्रमांक सीजी 13 यूडी 4077 के डिक्की में रखकर घर जा रहे थे।
नोनीबाई दीवान ने बताया कि रायगढ़ चौक से पहले साहू किराना दुकान में वे लोग किराना सामान ले रहे थे। इसी बीच एक लडक़ा आया और स्कूटी की डिक्की खोलकर उसमें रखे नगदी रकम 2 लाख रूपये लेकर अपने एक अन्य साथी के साथ रायगढ चौक की तरफ फरार हो गया।
बहरहाल प्रार्थिया के लिखित आवेदन पर खरसिया पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है, साथ ही आरोपियों तक पहुंचने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।


