रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 दिसंबर। जिले में बीती रात सडक़ किनारे बिना इंडिकेटर खड़े ट्रक से टकराने पर बाइक सवार दो भाइयों की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना पुसौर थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ठेंगागुड़ी निवासी दो सगे भाई राजेन्द्र कुमार 33 वर्ष एवं राजीव लोचन 26 वर्ष, दोनों सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम करते थे और रोजाना अपने गांव से रायगढ़ आना-जाना करते थे। बताया जा रहा है कि कल शाम करीब सात बजे दोनों भाई काम निपटाकर घर लौट रहे थे। बाइक सवार दोनों भाई जैसे ही रैबार के पास पहुंचे, सडक़ किनारे बिना इंडिकेटर जलाए खड़े ट्रक से उनकी मोटरसाइकिल जा टकराई। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दोनों भाई सडक़ किनारे बेहोशी की हालत में पड़े मिले। रात करीब 10 बजे एंबुलेंस से उन्हें रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान ही दोनों की मौत हो गई।


