रायगढ़

ट्रैक्टर से डीजल की चोरी सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
14-Dec-2025 8:38 PM
ट्रैक्टर से डीजल की चोरी सीसीटीवी में कैद हुआ चोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 14 दिसंबर। लैलूंगा क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला माँ समलेश्वरी स्टोन क्रसर से सामने आया है, जहां बीती रात करीब 1 से 2 बजे अज्ञात चोरों ने बेहद शातिर तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देकर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।

चोरों ने क्रेसर परिसर में खड़े ट्रैक्टर को निशाना बनाते हुए उसका डीजल पाइप काट दिया और बड़ी मात्रा में डीजल चुरा कर फरार हो गए। यह पूरी वारदात क्रेसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि चोर पूरी तैयारी के साथ आया था और बिना किसी डर के ट्रैक्टर के पास पहुंचकर पाइप काटता है और डीजल निकाल लेता है। सुबह जब क्रसर स्टाफ और मैनेजर मौके पर पहुंचे तो ट्रैक्टर के नीचे फैला डीजल और कटा हुआ पाइप देखकर सभी के होश उड़ गए। तत्काल क्रेसर मैनेजर एवं संचालनकर्ता ने लैलूंगा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में सीसीटीवी फुटेज, चोरी का समय, तरीका और संभावित नुकसान की जानकारी पुलिस को सौंपी गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर चोर की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस का मानना है कि चोरी किसी स्थानीय व्यक्ति द्वारा ही की गई है, जिसे इलाके और क्रसर की गतिविधियों की पूरी जानकारी थी।


अन्य पोस्ट