रायगढ़

एम्बुलेंस चालक पर हमला, दो गिरफ्तार
10-Dec-2025 9:06 PM
एम्बुलेंस चालक पर हमला, दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 दिसंबर।
 चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में आपातकालीन सेवा डायल-108 के एम्बुलेंस चालक से मारपीट और चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पीडि़त गिरजाशंकर लहरे पिता प्रहलाद लहरे उम्र 32 वर्ष, निवासी पंडित दीनदयाल कॉलोनी, थाना चक्रधरनगर ने 7 नवंबर को थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने दोस्तों और कुछ अन्य एम्बुलेंस चालकों के साथ एमसीएच के आगे जंगल के भीतर आयोजित एक पार्टी में गया था। खाना खाने के बाद प्राइवेट एम्बुलेंस चालक सैय्यद ने निशुल्क मरीजों को ले जाने को लेकर विवाद शुरू किया और अपने रिश्तेदार अब्दुल अंसारी के साथ मिलकर गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने लगा। इसी दौरान सैय्यद ने सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया, जिससे चालक के कान में गंभीर चोट आई।
रिपोर्ट पर थाना चक्रधरनगर में धारा 296, 351 (3), 109 (1), 3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर पीडि़त का मेडिकल कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट एवं पीडि़त के बयान के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कल ही आरोपी सैय्यद अंसारी पिता यासीन अंसारी उम्र 32 वर्ष निवासी गांधी नगर वार्ड क्रमांक 33 थाना जुटमिल तथा अब्दुल कलाम उर्फ अब्दुल अंसारी पिता मो. इजराइल अंसारी उम्र 25 वर्ष निवासी रहमान गली गांधी नगर वार्ड क्रमांक 33 थाना जुटमिल को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया।
आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक लोहे का धारदार चाकू एवं घटना के समय पहने गए कपड़े भी जब्त किए गए हैं। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट