रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 दिसंबर। निगम प्रशासन द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से नगर निगम परिसर में एक जेसीबी मशीन एवं 50 नए हाथ ठेलों का लोकार्पण किया गया। इस मौके महापौर जीवर्धन चौहान, एम.आई.सी. सुरेश गोयल, अशोक यादव, पूनम सोलंकी, मुक्तिनाथ बबुआ, आनंद भगत एवं अधिकारी कर्मचारियों ने जेसीबी और हाथ ठेला की विधिवत पूजा अर्चना की।
महापौर ने कहा कि निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए संसाधनों का विस्तार लगातार किया जा रहा है। इसमें जेसीबी मशीन के जुडऩे से नालियों की सफाई, समय पर कचरा उठाव तथा निर्माण संबंधी कार्यों में तेजी आएगी। वहीं 50 हाथ ठेलों के मिलने से वार्डों और शहर के मुख्य मार्ग की प्रतिदिवस की सफाई एवं कचरा उठाने के कार्य करने वाले कर्मचारियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।
निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय ने बताया कि हाथ ठेलों को सभी 48 वार्डों में आवश्यकता अनुसार वितरित किया गया है। इससे कचरा संग्रहण और सडक़ सफाई कार्य में गति आएगी। निगम प्रशासन ने शहर के नागरिकों से स्वच्छता कार्य में सहयोग करने, कचरा नाली या सडक़ पर नहीं फेकने, स्वच्छता दीदीयों या निगम के वाहनों को ही सूखा एवं गीला कचरा अलग अलग देने और स्वच्छता कर्मियों को सहयोग करने की अपील की है।


