रायगढ़

अंजान को लिफ्ट देना पड़ा महंगा, बाईक लेकर फरार
28-Jul-2024 9:31 PM
अंजान को लिफ्ट देना पड़ा महंगा, बाईक लेकर फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 28 जुलाई। रायगढ़ जिले में अंजान शख्स को लिफ्ट देना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब मौका मिलते ही उस शख्स ने लिफ्ट देने वाले की बाईक लेकर फरार हो गया। इस मामले में पीडि़त की शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

 सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरसीवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मधुबन खुर्द निवासी अक्षय कुमार टण्डन ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वर्तमान में वह भगवानपुर शिव मंदिर के सामने किराये के मकान में अपने परिवार के साथ रहता है। गत 23 जुलाई को वह अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 एआर 3989 में सवार अपने होकर अपने एक व्यक्ति से मिलने रायगढ़ जेल गया हुआ था।

अक्षय कुमार ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे वापस भगवानपुर जाते समय जिला जेल के सामने ओव्हरब्रिज के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने उससे लिफ्ट मांगा, जिसे उसने अपने बाईक के पीछे सीट में बिठाकर कोतरा रोड होते हुए भगवानपुर जाने के लिए निकला।

कोतरा रोड थाना के पास अक्षय कुमार ने अपनी बाईक को रोककर पानी पीने रूका था, इस दौरान उसने अपनी बाईक की चाबी को बाईक में छोड़ दिया था। पानी पाकर जब अक्षय आया तब उसने देखा कि मौके पर न तो उसकी बाईक थी और न ही वह व्यक्ति, जिसे उसने लिफ्ट दिया था।

काफी खोजबीन करने के बावजूद बाईक के नही मिलने के बाद पीडि़त अक्षय कुमार ने अंजान शख्स के खिलाफ कल शाम सिटी कोतवाली थाने में रिर्पोट दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने धारा 303 (2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। 


अन्य पोस्ट