रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 अप्रैल। रायगढ़ जिले की लैलूंगा थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह तेज रफ्तार पिकअप की ठोकर से बाईक सवार दो युवकों की मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद आरोपी चालक वाहन को मौके पर ही छोडक़र फरार हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह तकरीबन 9 बजे लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रूडुकेला पुल के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार दो युवकों को जोरदार ठोकर मार दी। पिकअप की टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटना स्थल पर ही एक युवक घनश्याम पैंकरा (36) की मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल युवक लक्ष्मण पैकरा (40) को रायगढ़ मेडिकल कालेज लाया जा रहा था, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
लैलूंगा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक लैलूंगा क्षेत्र में ही स्थित किसी आयल मिल में काम करते थे, रोजाना की भांति सोमवार की सुबह 9 बजे दोनों मोटर सायकल में सवार होकर अपने काम में जा रहे थे, इसी दौरान सामने की तरफ से आ रहे पिकअप ने लापरवाही पूर्वक उन्हें अपनी चपेट में ले लिया और यह घटना घटित हो गई। इस घटना में मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई और दूसरे को गंभीर चोट लगने की वजह से रायगढ़ मेडिकल कालेज भेजा गया है। घटना के बाद से आरोपी पिकअप चालक वाहन को मौके पर छोडक़र फरार हो गया है। लैलूंगा पुलिस ने आरोपी वाहन के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसकी पतासाजी में जुट गई है।