रायगढ़

आम चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कसी कमर
31-Mar-2024 2:27 PM
आम चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कसी कमर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़।
आम चुनाव को लेकर सभी प्रमुख पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। रायगढ़ लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद कांग्रेस पार्टी पूरी तरह कमर कर चुकी है और बैठकों का दौर जारी है।

रायगढ़ लोकसभा से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी डॉ. मेनका सिंह को घोषित किए जाने के बाद कांग्रेस परिवार एकजुट होकर रायगढ़ लोकसभा में दमदारी के साथ मैदान में उतर चुकी है और भाजपा को कड़ी टक्कर देने लगातार कार्यकर्ताओं पदाधिकारी की बैठक जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार, विधायक उत्तरी जांगड़े व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. मेनका देवी सिंह एवं समस्त वरिष्ठ जन पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक पीसीसी के मार्गदर्शन में की जा रही है। इसी कड़ी में सारंगढ़ गिरी विलास पैलेस में आवश्यक बैठक आहुत की गई, जिसमें चुनाव प्रचार प्रसार को लेकर विस्तृत चर्चा की गई, साथ ही भाजपा के झूठे वादों को लेकर आम जनता तक पहुंचाने रणनीति बनाई गई और सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी वरिष्ठ जन एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाने संकल्प लिए।

बैठक में पूर्व सांसद पुष्पा देवी, पूर्व विधायक पदमा मनहर, वरिष्ठ नेता राम अवतार अग्रवाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू, डॉ परिवेश मिश्रा, सुनीता विष्णु चन्द्रा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सूरज तिवारी घनश्याम मनहर,गनपत जांगड़े,जिला पंचायत सभापति अनिका विनोद भारद्वाज, सीता चिंता पटेल, मंजू लता आनंद,रामनाथ सिदार, राकेश पटेल, सरिता गोपाल, दीपक दास महंत,हरिश्चंद्र एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

 


अन्य पोस्ट