रायगढ़

डामरीकृत सडक़ खराब न हो इसलिए होलिका बने स्थानों पर मिट्टी डाली
23-Mar-2024 5:13 PM
डामरीकृत सडक़ खराब न हो इसलिए होलिका बने स्थानों पर मिट्टी डाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 मार्च।
रंगों का त्योहार होली के धूमधाम मानने तैयारी जोर शोर चल रही है। मोहल्ले मोहल्ले में होलिका बनाई जा रही है। शहर के कुछ स्थानों पर बड़े रूप में होलिका दहन किया जाता है। इसमें शहीद चौक, गौरीशंकर मंदिर चौक, कारगिल चौक सहित अन्य स्थान शामिल है।

डामरीकृत सडक़ को किसी प्रकार का नुकसान ना हो इसके लिए निगम द्वारा तीनों स्थानों पर सडक़ों पर मिट्टी डलवाया गया और वहां स्थित लोगों एवं व्यापारी संस्थाओं से मिट्टी के ऊपर ही होलिका बनाने और होलिका दहन करने की निगम प्रशासन द्वारा अपील की गई।

शहर के अन्य क्षेत्रों में भी सडक़ के ऊपर होलिका बनाने वाली समितियां से निगम प्रशासन ने सडक़ों पर मिट्टी डालकर ही होलिका बनाने और विधिवत रूप से होलिका दहन करने की बात कही है। इसी तरह निगम प्रशासन ने निगम क्षेत्र अंतर्गत किसी भी सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं करने और प्रेम सौहद्र के साथ होली मनाने की शहरवासियों से अपील की है।
 


अन्य पोस्ट