रायगढ़

ट्रैक्टर की चपेट में 2 मौतें
20-Mar-2024 4:56 PM
ट्रैक्टर की चपेट में 2 मौतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 20 मार्च। रायगढ़ जिले में सोमवार की शाम खेत जुताई करने गए ट्रैक्टर पलटने की घटना में ट्रैक्टर के नीचे दबने से 2 लोगों की मौत हो गई। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है। 

जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सलिहाभांठा निवासी ओमप्रकाश पैंकरा (23) और घुराऊ राम पैंकरा (45) सोमवार को खेत जोताई करने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान वापस घर लौटते समय ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 13 यू एच 6442 का चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और फिर ट्रैक्टर सडक़ किनारे खेत में पलट गई, जिससे इंजन में दबने से दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के समय ओमप्रकाश पैंकरा चला रहा था और इंजन में किसान घुराउ राम पैंकरा बैठा हुआ था।

यह घटना रेगांव और सलिहाभांठा के पास घटित हुई। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


अन्य पोस्ट