रायगढ़
हाइवे किनारे जुआ खिलाते 4 पकड़ाए
28-Feb-2024 2:43 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 फरवरी। सोमवार को जुआ पर कार्रवाई को लेकर मुखबिरों से सूचना प्राप्त कर जूटमिल पुलिस एवं साइबर सेल के स्टाफ द्वारा ग्राम जामटिकरा में रोड किनारे स्टाईगर से जुआ खिलाते 04 जुआरियों को पकड़ा गया है।
थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वासु रेस्टोरेंट के सामने नेशनल हाईवे रोड किनारे सार्वजनिक स्थान जामटिकरा के पास कुछ व्यक्ति स्टाईगर गोटी से जुआ खिला रहे हैं। जुटमिल पुलिस एवं साइबर सेल स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर मौके पर 4 जुआरियान हरि चौहान (34), अनुज बरेठ (23), नितेश चौहान (26), महावीर चौहान (26) को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से 3 स्टाईगर गोटी और नगदी रकम 1360 रूपये जब्त किया गया है। जुआरियों पर थाना जूटमिल पर जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे