रायगढ़

जुआ खिलाने में संलिप्त दो पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
14-Feb-2024 2:28 PM
जुआ खिलाने में संलिप्त दो पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़,14 फरवरी। जुआ खिलाने में संलिप्त जूटमिल क्षेत्र के दो लोगों पर पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर थाना प्रभारियों द्वारा जुआ-सट्टा एवं ऑनलाइन सट्टे की अवैध गतिविधियों पर भी निगाह रखी जा रही है। इसी कड़ी में कल शाम थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गढ़उमरिया बांसबाड़ी में कुछ लोग जुआ खेलने इक_े हुए हैं। तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां देवा महिस और अरुण जायसवाल मिले जिनसे ग्रामीणों के समक्ष जुआ खिलाने के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों पुलिसकर्मियों से बहस कर ग्रामीणों से हमारी शिकायत किए हो कह कर लड़ाई झगड़ा पर आमादा हो गए जिन्हें जूटमिल पुलिस हिरासत में लेकर थाना लायी। अनावेदक देवा महिस अंबेडकर नगर  तथा अरुण जायसवालजूटमिल के कृत्य पर जूटमिल पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक धारा 151ध्107,116(3) के तहत कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय को पेश कर जेल वारंट पर जेल दाखिल किया गया है। 


अन्य पोस्ट