रायगढ़

प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका, 2 संदेही हिरासत में
12-Feb-2024 5:01 PM
प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका, 2 संदेही हिरासत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 फरवरी।
रविवार की शाम संदिग्ध अवस्था में एक महिला और एक पुरूष की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम डॉग स्वायड के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में लेते हुए दोनों शवों को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम घटगांव में रविवार की शाम दो लाश मिलने की सूचना गांव के ग्रामीणों ने लैलूंगा थाने में दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम के जांच में मृतकों की शिनाख्त संजय नागवंशी (30), 35 वर्षीय विवाहिता के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि दोनों मृतकों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चलते आ रहा है। इसी बीच अज्ञात शख्स ने इन दोनों की हत्या कर फरार हो गया है।

दोहरे हत्याकांड के बाद लैलूंगा पुलिस के अलावा डॉग स्वायड की टीम भी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना पश्चात कातिलों के तलाश में जुट गई है।
 


अन्य पोस्ट