रायगढ़

पीएम मोदी सामान्य जाति के, ओबीसी को लेकर राहुल ने उठाए सवाल
08-Feb-2024 8:28 PM
पीएम मोदी सामान्य जाति के, ओबीसी को लेकर राहुल ने उठाए सवाल

ओडिशा से न्याय यात्रा पहुंची रायगढ़, रेंगालपाली की सभा में पहली बार नरेन्द्र मोदी पर किया बड़ा हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 8 फरवरी। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय नेता व सांसद राहुल गांधी की न्याय यात्रा बुधवार को ओडिशा होते हुए रायगढ़ पहुंची, जहां उनकी यात्रा का जमकर स्वागत किया गया।

स्वागत के दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, प्रदेश कांगे्रस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। वहीं राहुल गांधी के साथ केन्द्रीय नेता जयराम रमेश और राजगोपालन भी साथ चल रहे थे। राहुल गांधी ने रेंगालपाली की सभा में पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जाति पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी ओबीसी वर्ग के नहीं हैं और वे सामान्य वर्ग से आते हैं। गुजरात सरकार ने बाद में उनकी जाति के लोगों को ओबीसी में शामिल किया है और उसके पूरे प्रमाण उनके पास है।

ओडिशा होते हुए जैसे ही राहुल गांधी की न्याय यात्रा जिले की सीमा में पहुंची वहां उनके स्वागत के बाद ग्राम रेगालपाली में आयोजित सभा में पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जाति पर सवाल उठाते हुए जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जाति को लेकर पहली बार बड़ा हमला करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी ओबीसी वर्ग से नहीं आते बल्कि वे सामान्य वर्ग से आते हैं। उन्होंने कहा कि 2000 में जब गुजरात सरकार ने उनकी जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल कर लिया जबकि जिस जाति से नरेन्द्र मोदी आते हैं वह सामान्य की जाति है, और अपने आपको नरेन्द्र मोदी ओबीसी वर्ग के बताते हैं, उनके पास इसके पूरे प्रमाण मौजूद है।

अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि हमने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी, जिसमें कन्याकुमारी से कश्मीर तक गए। इस दौरान चार हजार किमी चले और उस यात्रा का लक्ष्य बीजेपी देश में नफरत फैला रही है, हिंसा का माहौल बना रही है, उसके खिलाफ खड़े होने का था। भारत जोड़ो यात्रा से बहुत खूबसूरत नारा निकला था, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुली और ये लाइन कांगे्रस की विचारधारा को बहुत गहराई से किसी को भी समझा देती है।

राहुल गांधी ने अपनी पूर्व की भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि वो नफरत की दुकान खोलते हैं हम मोहब्बत की दुकान खोलते हैं। वो हिंसा के बाजार चलाते हैं और हम अहिंसा की दुकानें चलाते हैं। हमने जब यह यात्रा खत्म की तब कई राज्यों से लोग आये और उन्होंने कहा आपने साउथ से नार्थ कर दिया और जिसमें कई राज्य छूट गए इसलिये आपको दूसरी यात्रा करनी चाहिए। जिसके बाद हम इस बात से सहमत हुए।

राहुल गांधी ने कहा कि हमने मणिपुर से महाराष्ट्र तक दूसरी भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत की और इस यात्रा में हमने एक शब्द और जोड़ दिया न्याय शब्द। चूंकि पहली यात्रा में हमने देखा कि देश में बहुत ज्यादा अन्याय हो रहा है।

अलग-अलग वर्गो के साथ अन्याय हो रहा है, भाषाओं के साथ अन्याय हो रहा है, प्रदेशों के साथ अन्याय हो रहा है, महिला, किसानों, मजदूरों के साथ अन्याय हो रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि आज हमारे हिन्दुस्तान में युवाओं को रोजगार नही मिलता 40 साल से अधिक बेरोजगारी आज है, महंगाई बढ़ती जा रही है, आदिवासियों की जमीनें छीनी जा रही है।

प्रेस वार्ता के दौरान एक पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल के संबंध में राहुल गांधी ने कहा कि आप जाति जनगणना की बात कर रहे हो, आप हर भाषण में कह रहे हो पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों को हक मिलना चाहिए, क्या इससे देश नहीं बंट रहा है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने पत्रकार से पूछा कि आपकी जो ये पूरी प्रेस कान्फ्रेंस है जिसमें दूर-दूर से पत्रकार आकर शामिल हुए हैं। इसमें कितने आदिवासी और पिछड़े है। नेशनल मीडिया में कितने अखबार के मालिक पिछड़े वर्ग के हैं। कितने मालिक दलित वर्ग के हैं। कितने मालिक आदिवासी वर्ग के हैं। इसके अलावा जाति जनगणना का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने पीएम नरेन्द्र मोदी को घेरा। 

इस सभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी सीधे दिल्ली रवाना हो गए और अब वे 11 फरवरी को वापस लौटेंगे उसके बाद यह न्याय यात्रा रायगढ़ शहर होते हुए खरसिया विधानसभा से सक्ती जिले में प्रवेश करते हुए कोरबा पहुंचेगी और वहां से सरगुजा संभाग में प्रवेश करेगी। 


अन्य पोस्ट