रायगढ़

जनसमस्याएं नए एसपी की प्राथमिकताएं
08-Feb-2024 4:25 PM
जनसमस्याएं नए एसपी  की प्राथमिकताएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 फरवरी।
रायगढ़ जिले में नये पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बुधवार को पद्भार सम्हाल लिया है। पद्भार ग्रहण करने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारों से रूबरू होते हुए चर्चा की।

पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारों से चर्चा करते हुए नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने कहा कि आम जनता की उम्मीदों पर पुलिस का खरा उतरना और पुलिस के अपनी समस्या लेकर पहुंचे लोगों का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। आम जन को पुलिस से बडी अपेक्षा रहती है, और उस अपेक्षा पर खरा उतरना हमारा दायित्व है। आम जनता समस्या लेकर चाहे थाना पहुंचे, चौकी पहुंचे, या पुलिस एसपी ऑफिस उनकी हर समस्याओं का समाधान होना चाहिए। ताकि लोगों को पुलिस पर विश्वास बना रहे।

पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि हर जिले में अलग-अलग प्रकार के काइम होते हैं, यहां किस प्रकार के काइम हो रहे हैं, उनके डिटेल में जाकर उन पर अंकुश लगाया जाएगा और किसी भी अपराध की सूचना पर पुलिस का क्विक रिस्पांस करना प्राथमिकता में होगी।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि वे मूलत: अहमदाबाद, गुजरात के निवासी हैं और एमबीबीएस की परीक्षा करने के बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा थी, जिसमें उनका चयन आईपीएस के लिए हुआ और उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर मिला। रायगढ़ से पहले वे बीजापुर, बेमेतरा, महासमुंद, कोंडागांव, कांकेर में पदस्थ रह चुके हैं।


अन्य पोस्ट