रायगढ़

घरघोड़ा के अमलीडीह गांव के पास हादसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 फरवरी। जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमलीडीह गांव के पास मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। मंगलवार की सुबह घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम अमलीडीह के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक आरजे 29 जीबी 1231 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक क्रमांक सीजी 13 एएफ 8615 सवार युवक राजेश यादव ( 23) निवासी सामारूमा को अपने भारी भरकम पहियों के नीचे कुचल दिया। हादसे मेें मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद आसपास में तनाव की स्थिति निर्मित हो रही थी। इसी बीच सडक़ दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद घरघोड़ा पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भिजवा दिया है। इस घटना के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। जिसके बाद पुलिस दुर्घटनाकारी वाहन को अपने कब्जे में लेकर थाने आकर आगे की कार्रवाई कर रही है।