रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 फरवरी। मणिपुर से शुरू हुई राहुल गांधी की न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल बिहार होते हुए झारखण्ड पहुंच चुकी है, और आगामी दो दिनों के भीतर यह न्याय यात्रा ओडिशा होते हुए रायगढ़ पहुंचेगी। लेकिन रायगढ़ में जिला कांग्रेस कमेटी के स्वागत बैनर पोस्टरों से पूर्व विधायक प्रकाश नायक का फोटो गायब हो गया है। जबकि यह बैनर पोस्टर जिला कांगे्रस कमेटी के कार्यालय सहित उसके ठीक सामने भी लगाये गए हैं।
बैनर से पूर्व विधायक प्रकाश नायक का नाम व फोटो गायब होने पर जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से कोई बोलने को तैयार नहीं है, जबकि इस पूरे मामले में पूर्व विधायक प्रकाश नायक ने कहा है कि यह बात मेरे संज्ञान में आई है। जिला कांगे्रस कमेटी के द्वारा कुछ बैनर पोस्टर शहर में टंगवाये गए हैं। उसमें विधायकों का फोटो है, शायद पूर्व विधायक होने के कारण मेरा फोटो नहीं दिये होंगे।
यह पूरा प्रोटोकाल का उल्लंघन है, यहां चार विधानसभा है। जिसमें रायगढ़ विधानसभा से कांगे्रस को हार मिली है, लेकिन रायगढ़ विधानसभा से कांगे्रस का प्रतिनिधित्व पूर्व विधायक होने के नाते मंै करता हूं। इसलिये इस बात की जानकारी मैं हमारे अध्यक्ष दीपक बैज, उमेश पटेल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देंगे। अभी लोकसभा चुनाव आने वाले है और इस तरह की बात नहीं होनी चाहिए। हो सकता है यह बात अनजाने में हुई होगी तो कोई बात नहीं है। पिछले दिनों हमारे प्रभारी महा सचिव का रायगढ़ आगमन हुआ था। रायगढ़ जिले में राहुल गांधी की न्याय यात्रा प्रवेश कर रही है। यहां झंडा का अदान-प्रदान किया जाएगा। लोकसभा चुनाव आने वाला और पार्टी में पूरी एकता है।